स्वतंत्र आवाज़
word map

झुंझुनूं में उत्कृष्ट डाकसेवियों का सम्मान

उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहन जरूरी-निदेशक डाक

'जोधपुर परिक्षेत्र में लोकप्रिय हो रहीं डाक सेवाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 May 2017 06:06:04 AM

respect of excellent postal service in jhunjhunun

जोधपुर। डाक विभाग के झुंझुनूं मंडल में वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्टकार्य करने वाले डाक विभाग के 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज सामुदायिक विकास भवन इंदिरानगर झुंझुनूं में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है, स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का यह एक श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने जहां अपनी सेवाओं का आधुनिकीकरण किया है, वहीं इसके राजस्व में भी काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं डाक मंडल का प्रदर्शन सदैव उत्कृष्ट रहा है।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है, टेक्नोलॉजी को प्रति पल-प्रतिक्षण अपडेट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी दौर में ग्राहक को अपने साथ जोड़े रखना सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए पारदर्शी, संवेदनशील एवं सम्मानजनक ग्राहकसेवा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। गौरतलब है कि कृष्‍ण कुमार यादव डाक सेवाओं की बेहतरी के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने इलाहाबाद में डाक सेवाओं की लोकप्रियता और उन्हें ग्राहकों के अनुकूल बनाने के लिए कई अनूठे प्रयोग किए, जो सफल रहे हैं और जिनकी चर्चा इलाहाबाद में होती रहती है। कार्यक्रम में मौजूद झुंझुनूं डाक मंडल के अधीक्षक केएल सैनी ने कहा कि डाक विभाग ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए झुंझुनूं मंडल ने तमाम नए कदम उठाए हैं। उन्होंने अभी से अधिकाधिक राजस्व अर्जन पर जोर दिया।
कार्यक्रम में ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु शुभकरण सिंह शाखा डाकपाल लादुसर, बचत बैंक के खाते हेतु संत कुमार शर्मा शाखा डाकपाल बुढ़ाना, सुकन्या समृद्धि योजना के खाते हेतु राकेश कुमार शाखा डाकपाल खिरोड़, डाक जीवन बीमा हेतु मुरारी लाल व्यास उप डाकपाल चूड़ी अजीतगढ़, विभागीय पोस्टमास्टर स्तर पर बचत बैंक खातों में श्रवण कुमार चिरानिया उप डाकपाल पिलानी, सुकन्या समृद्धि योजना खातों में नंदलाल सैनी उप डाकपाल बगड़ तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में विद्याधर सिंह उप डाकपाल मुकुंदगढ़ को प्रशस्ति पत्र और प्रतीकचिन्ह देकर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पोस्टमैनों, डीआईटी टीम, सीपीसी टीम तथा सहायक डाक अधीक्षक, निरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया |
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर में डाक सेवाएं लोकप्रिय हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं के प्रति आकर्षण ज्यादा बढ़ा है, क्योंकि डाक विभाग बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में भी काफी कार्य कर रहा है। कहा जाता है कि जबसे डाक सेवाओं का विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार हुआ है, इसकी आवश्यकता और उपयोगिता बढ़ती जा रही है। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह ढाका सहायक अधीक्षक ने किया और स्वागत भाषण आरएस चौहान सहायक अधीक्षक तथा डाक निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक डाकघर पुखराज राठौड़, राजेंद्र सिंह भाटी, निरीक्षक डाक मुकेश कुमार जांगिड़, हरिप्रसाद कुड़ी, डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]