स्वतंत्र आवाज़
word map

'बेटी-समर्थ बेटी' विषय पर हुई कांफ्रेंस

आरोग्य दर्पण के कार्यक्रम में प्रतिभाएं सम्मानित

'मैं हूं बेटी अवार्ड्स' से सम्मानित हुईं बेटियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 May 2017 12:16:33 AM

betee-samarth betee topic, conference

लखनऊ। ‘आरोग्य दर्पण’ के तत्वावधान में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और आम जनमानस में जागरूकता लाने हेतु कलाम सेंटर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘स्वलम्बित बेटी-समर्थ बेटी’ विषय पर कांफ्रेंस हुई, जिसमें समाज के लब्ध प्रतिष्टित बुद्धजीवियों ने अपने विचारों से बेटियों के स्वावलम्बन पर जोर दिया, ताकि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होकर देश और दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। भारत के कोने-कोने से विभिन्न क्षेत्रों से आई बेटियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु ‘मैं हूं बेटी अवार्ड्स’ से सम्मानित भी किया गया।
सम्मान पाने वाली प्रतिभाओं में ऐश्वर्या कपूर दिल्ली, ऐश्वर्या तिवारी ललितपुर, अनामिका चक्रवर्ती छत्तीसगढ़, अनीता तिवारी कानपुर, अन्नू कपूर गुड़गांव, अरुणा सिंह कानपुर, बिंदु पाण्डेय ‘विजेता’ मध्य प्रदेश, डॉ अंजुल कंसल मध्यप्रदेश, डॉ जाग्रति सिंहकानपुर, डॉ जया राजपूत कानपुर, डॉ मंजू रानी दिल्ली, डॉ राधा शाक्य कानपुर, डॉ सौम्या शुक्ला ओ‌‌डिशा, डॉ सुधा चौहान मध्य प्रदेश, इंदु सिंह मध्य प्रदेश, कादम्बिनी पाठक दिल्ली, कृतिका राजपूत कानपुर, कुलसूम रिज़वी लखनऊ, नेहा त्रिपाठी लखनऊ, ममता सिंह गाजियाबाद, मीता रॉय गाजियाबाद, रंजना श्रीवास्तव कानपुर, रेखा बब्बल मुम्बई, ऋचा तिवारी कानपुर, रीता प्रकाश लखनऊ, संगीता राज दिल्ली, सरिता यश भाटिया दिल्ली, शबाना खान दिल्ली, शबनम शेख उन्नाव, शालिनी गुप्ता लखनऊ, श्रेया शुक्ला झाँसी, सुचि कृष्णन दिल्ली, सुषमा भंडारी दिल्ली, विपनेश माथुर दिल्ली हैं। समारोह के अतिथि हरगोविंद कुशवाहा, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राजबहादुर सिंह चंदेल, वरिष्ठ सदस्य विधानपरिषद उत्तर प्रदेश, प्रीता हरित कमिश्नर, इनकम टैक्स दिल्ली, डॉ विनोद जैन डीन किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, राकेश राजपूत फिल्म अभिनेता थे। समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के चेयरमैन रामप्रकाश वर्मा ने की, जबकि स्वागत महासचिव नवीन चंद्र शुक्ला तथा संचालन शालिनी गुप्ता ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]