स्वतंत्र आवाज़
word map

किसी से भी पक्षपात नहीं होगा-मुख्यमंत्री

कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने तेवर दिखाए

'शरण नहीं ले पाएंगे मथुरा की घटना के दोषी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 17 May 2017 12:11:16 AM

cm yogi adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर किसी के साथ पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा, हर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जल्द ही कानून व्यवस्‍था में और ज्यादा सुधार ‌दिखाई देगा। उन्होंने मथुरा में डकैती और हत्या की घटना पर दुःख जताते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की, साथ ही आश्वस्त किया कि इस घटना के लिए जो भी अपराधी जिम्मेदार हैं, उन्हें कतई छोड़ा नहीं जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्‍था से जो खिलवाड़ कर रहे हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह को स्वयं मथुरा जाकर घटना की जानकारी प्राप्त कर अपराधीतत्वों के विरुद्ध आवश्यक दिशा-निर्देश देने तथा अपराधियों के विरुद्ध निर्धारित समय में कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सहारनपुर घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार स्थानीय संगठन के अलावा एक राजनैतिक दल के पूर्व विधायक को भी जिम्मेदार पाया गया है। उन्होंने आगाह किया कि जनता की सुख-शांति में खलल डालने वाले तथा लोगों को परेशान करने वाले किसी भी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को कतई छोड़ा नहीं जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]