स्वतंत्र आवाज़
word map

असाधारण राजनेता थे शेखावत-प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति का प्रथम भैरों सिंह शेखावत स्मारक व्याख्यान

पवन चामलिंग को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 16 May 2017 12:13:51 AM

president pranab mukherjee, first bhairon singh shekhawat memorial lecture

जयपुर। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जयपुर में 'भारत में संसदीय लोकतंत्र का इतिहास' विषय पर प्रथम भैरों सिंह शेखावत स्‍मारक व्‍याख्‍यान दिया। उन्‍होंने इस अवसर पर सिक्किम के मुख्‍यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को सार्वजनिक सेवा में प्रथम भैरों सिंह शेखावत लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमारे पूर्व उपराष्‍ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की याद में गठित प्रथम स्‍मारक व्‍याख्‍यान देने में गर्व का अनुभव कर रहे हैं, जो एक असाधारण राजनेता और आम आदमी से जुड़े नेता थे। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत और मैंने मित्रता का एक लंबा समय साझा किया, दोनों 1970 के दशक में एक साथ राज्‍यसभा में थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]