स्वतंत्र आवाज़
word map

इं नरेंद्र कुमार जल आयोग के नए अध्‍यक्ष

अध्‍यक्ष के रूप में नरेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 12 March 2017 04:39:50 AM

e. narendra kumar

नई दिल्ली। केंद्रीय जल अभियांत्रिकी सेवा के 1979 बैच के अधिकारी नरेंद्र कुमार ने केंद्रीय जल आयोग के नए अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। नरेंद्र कुमार ने आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक की डिग्री हासिल करने के बाद आईआईटी दिल्‍ली से स्‍ट्रक्‍चरल इंजीनियरिंग में एमटेक किया। वे केंद्रीय जल आयोग में विभिन्‍न पदों पर काम कर चुके हैं, जिनमें सहायक निदेशक, डिजाइन संगठन, उप निदेशक परियोजना मूल्‍यांकन निदेशालय और बांध सुरक्षा संगठन एवं परियोजना निगरानी निदेशालय में निदेशक के पद शामिल हैं। उन्‍होंने वर्ष 2002 से 2005 तक केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के कमान क्षेत्र विकास एक में वरिष्‍ठ संयुक्‍त आयुक्‍त के रूपमें भी कार्य किया।
नरेंद्र कुमार वर्ष 2009 से 2011 तक ब्रह्पुत्र और बराक घाटी शिलांग के मुख्‍य अभियंता के पद पर रहे। वे वर्ष 2011 से 2014 तक जल संसाधन मंत्रालय में आयुक्‍त के पद पर रहे। नरेंद्र कुमार ने कई अंतर्राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया हैं। वे कई समितियों के सदस्‍य भी रह चुके हैं, जिनमें भारत के बाढ़ संभावित क्षेत्रों के वैज्ञानिक आकंलन से संबंधित विशेषज्ञ समिति और भारतीय नदियों के आकृति विज्ञान अध्‍ययन से सं‍बंधित स्‍थायी समिति शामिल है। नरेंद्र कुमार अक्‍टूबर 2014 में केंद्रीय जल आयोग के नदी प्रबंध के सदस्य बनाए गए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]