स्वतंत्र आवाज़
word map

किरेन रिजिजू ने की सीआईएसएफ की सराहना

विदेशों में भी सीआईएसएफ ने मुस्तैद सुरक्षा के झंडे गाड़े

गाजियाबाद में 48वीं सीआईएसएफ दिवस परेड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 12 March 2017 04:36:13 AM

48th cisf day parade

गाजियाबाद। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और राष्ट्रीय संपत्तियों को सुरक्षित रखने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की विविध भूमिका की सराहना की है। किरेन रिजिजू ने गाजियाबाद में 48वीं सीआईएसएफ दिवस परेड को संबोधित करते हुए कहा कि नवंबर 2016 में संयुक्तराष्ट्र ध्वज के अंतर्गत सीआईएसएफ दस्ते की तैनाती से हैती में राष्ट्रपति चुनाव शांतिपूर्ण रूपसे कराने में सहायता मिली। उन्होंने कहा कि काठमांडू में भारतीय दूतावास में भी सीआईएसएफ की तैनाती की गई है। किरेन रिजिजू ने कहा कि 1969 में सामान्य शुरूआत से आगे बढ़कर सीआईएसएफ सरकारी भवनों की सुरक्षा कर रहा है और हवाईअड्डों, बंदरगाहों, परमाणु बिजली संयंत्रों तथा अंतरिक्ष अनुसंधान सुविधाओं जैसे अत्यधिक जोखिम वाले प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना 30 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं और सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो की पूर्ण सुरक्षा बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ अभी 78 वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने सीआईएसएफ को इस वर्ष की गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते की ट्राफी जीतने पर बधाई दी। सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ब्रुसेल्स स्थित एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने भारतीय हवाई अड्डों की सीआईएसएफ द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बताया है। इस अवसर पर किरेन रिजिजू ने सीआईएसएफकर्मियों को पदक प्रदान किए, परेड की समीक्षा की और मार्च पास्ट की सलामी ली।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]