स्वतंत्र आवाज़
word map

शक्तिमान का स्टेचू और वेबसाइट लॉंच

स्टेचू मुंबई में लोनावाला के संग्रहालय में होगा

मुकेश ने दी अपनी आठ फिल्मों की जानकारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 March 2017 04:11:55 AM

shaktiman statue and website launch

मुंबई। भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान के बाद हर किसी भारतीय कलाकार की यह ख्वाहिश है कि उसका भी स्टेचू लंदन में मोम की आदमकद मूर्तियों के तुसाद संग्रहालय में हो, ताकि उसकी भी विश्वव्यापी पहचान हो, लेकिन शक्तिमान मुकेश खन्ना इनसे अलग हैं। उनका भी आदमकद स्टेचू बन चुका है, जिसे उन्होंने पिछले दिनों लांच किया। छोटे पर्दे पर अपने विख्यात चरित्र शक्तिमान के ही स्टाइल में मुकेश खन्ना का यह बुत लंदन के तुसाद संग्रहालय में नहीं, बल्कि मुंबई के नज़दीक लोनावाला के एक संग्रहालय में रखा जाएगा।
मुकेश खन्ना ने अपना स्टेचू लॉंच करने के मौके पर अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की। दरअसल, मुकेश खन्ना नहीं चाहते, कि उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे फेक प्रोफाइल से उनके बारे में गलत जानकारी लें, इसलिए उन्होंने खुद की वेबसाइट तैयार करवाई। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी की तरफ से बनाई गई आठ फिल्मों की भी जानकारी दी और उनके प्रोमो दिखाए। जाने-माने चरित्र अभिनेता सतीश कौशिक इस मौके पर मौजूद थे और उन्होंने भी अपनी फिल्म स्कूल चलें के बारे में जानकारी दी कि यह फिल्म संदेशपरक है, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन भी है। पंकज पराशर की बनारसी जासूस, आकाश आदित्य की नानी तेरी मोरनी और अनूप वाधवा की टैनिस बडीज़ के प्रोमोस को भी उपस्थित लोगों ने पसंद किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]