स्वतंत्र आवाज़
word map

आम बजट ने घर खरीदने वालों के सपने जगाए

केंद्रीय आवास मंत्री वेंकैया नायडू की आम बजट पर प्रतिक्रिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 February 2017 12:59:11 AM

venkaiah naidu, budget discussion

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि आम बजट 2017-18 ने किफायती आवास क्षेत्र को विभिन्‍न प्रकार की छूट और रियायत देने के जरिए डेवेलपरों को प्रोत्‍साहित और निवेश को उत्‍प्रेरित किया है और घर खरीदने वालों को राजा बना दिया है। उन्‍होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बजट में आवास क्षेत्र पर दिए गए जोर और इसके जरिए खरीदारों को अपना खुद का घर खरीदने के लिए बढ़े हुए विकल्‍पों में इसके निहितार्थों की चर्चा की।
एम वेंकैया नायडू ने कहा कि बजट में किफायती आवास क्षेत्र पर दिए गए जोर से सरकार की इसके समावेशी विकास दृष्टिकोण के तहत सामाजिक न्‍याय एवं समानता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का संकेत मिलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किफायती आवास क्षेत्र को अवसंरचना क्षेत्र का दर्जा दिए जाने से इस ओर निवेश प्रवाह बढ़ेगा, कर्ज जोखिम में कमी आएगी और कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन और बीमा कंपनियों जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े निवेशक अब आवास क्षेत्र में निवेश करेंगे। उन्‍होंने कहा कि कमजोर, निम्‍न तथा मध्‍य आय वाले लोगों को सरकार की विभिन्‍न प्रकार की सहायता मिलने से मांग एवं आपूर्ति दोनों में ही सुधार होगा और हाउसिंग बूम फिर से लौट आएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]