स्वतंत्र आवाज़
word map

डिजिटल प्रौद्योगिकी एक समकार मंच-राठौर

हाईब्रिड टेक्‍नोलॉजिज इन ब्रॉडकास्टिंग-बीईएस एक्‍सपो

उपग्रह प्रसारण पर 23वां अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 February 2017 12:53:49 AM

hybrid technologies in broadcasting-bes expo

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी सभी प्रकार की उम्र, क्षेत्र और आर्थिक पृष्‍ठभूमि की विभिन्‍नताओं के बावजूद सबको समान अवसर प्रदान करना सुनिश्चित करते हुए एक समकार मंच की तरह काम करती है। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी बेहतर सेवाएं उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ पारदर्शिता भी सुनिश्चित करती है, जिससे राजस्‍व रिसाव रुकता है और सरकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लोगों तक पहुंचता है। कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने थीम हाईब्रिड टेक्‍नोलॉजिज इन ब्रॉडकास्टिंग-बीईएस एक्‍सपो 2017 के साथ टेरेस्ट्रियल एवं उपग्रह प्रसारण पर 23वें अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्‍यक्‍त किए।
सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जहां डिजिटल प्रौद्योगिकी लोगों तक पहुंचने का असीम अवसर उपलब्‍ध कराती है, यह कंटेट विनियमन, अवैध प्रसारणों से संबंधित कई चुनौतियां भी पेश करती है, जिसका सामना करने के लिए नवप्रवर्तक कदम उठाए जाने की आवश्‍यकता है। राज्‍यमंत्री ने इस अवसर पर प्रसारण, इंजीनियरिंग, प्रशिक्षण एवं नवप्रवर्तन जैसे विभिन्‍न वर्गों में ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग सोसाइटी के गठित पुरस्‍कार के विजेताओं को भी सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में ज़ी टीवी के चेयरमैन और सांसद सुभाष चंद्रा एवं भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अध्‍यक्ष आरएस शर्मा भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]