स्वतंत्र आवाज़
word map

योगा महिलाओं ने मनाया गणतंत्र दिवस

गुलाब वाटिका में तिरंगे परिधान में विभिन्न कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 February 2017 04:16:28 AM

republic day, yoga for women

लखनऊ। लखनऊ के आलमबाग़ में चंदननगर की गुलाब वाटिका का यह नज़ारा है, जहां योग गुरू बाबा रामदेव से अनुप्रेरित योग कार्यक्रम से जुड़ी अनेक महिलाओं और युवतियों ने बड़ी ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। गुलाब वाटिका में तिरंगे परिधान में महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्र हुईं और ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण हुए। कार्यक्रम में योगा की महिलाओं, युवतियों और बच्चों के अलावा भी क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ‌लिया एवं एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।
योग शिक्षिका शालिनी शर्मा और उनकी सहयोगी शहनाज़ फातिमा एडवोकेट ने कहा कि ऐसी एकजुटता भी योग प्रेरणा की देन है, जिसमें सबकी उत्साहजनक भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि इस गुलाब वाटिका में रोज इन महिलाओं का प्रातःकालीन और सांध्यकालीन योग शिविर चलता है। योग शिविर में अन्यों के साथ-साथ मुस्लिम महिलाएं और युवतियां भी योग करने आती हैं। अक्सर सुबह और शाम लखनऊ के पार्कों में ऐसे विहंगम दृश्य देखने को मिलते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]