स्वतंत्र आवाज़
word map

'एनसीसी कैडेट्स देश के युवाओं के आदर्श'

एनसीसी में युवाओं के भविष्य का निर्माण-उपराष्ट्रपति

एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप 2017 का उद्धाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 January 2017 12:19:42 AM

vice president addressing at the ncc republic day camp

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप 2017 का उद्धाटन किया और कहा कि एनसीसी हमारे युवकों के चरित्र और नैतिक ताने-बाने के साथ प्रभावी ढंग से राष्ट्र की गतिशीलता को नया स्वरूप प्रदान कर रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि एनसीसी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से भारत सरकार आज के युवाओं का भविष्य निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि देश के युवा शिक्षित होंगे और सकारात्मक बदलाव लागू करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगे तो देश और भी ज्यादा महानता की ओर अग्रसर होगा।
उपराष्ट्रपति ने एनसीसी कैडेटों को नववर्ष की बधाईयां देते हुए कहा कि वे इस देश के युवाओं के आदर्श हैं, इसलिए उनका आचरण अनुकरणीय होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कड़ी मेहनत जारी रखने का आग्रह किया, ताकि वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे युवा कैडेटों का भविष्य उज्जवल है और यकीन है कि गणतंत्र दिवस कैंप हर कैडेट के लिए यादगार और रोचक रहेगा, जहां उसे अनेक यादगार अनुभव प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि यह न केवल आपको देश के अन्य भागों के कैडेटों से मुलाकात का अवसर देगा, बल्कि उन विदेशी मित्र देशों के कैडटों से भी आपको मिलने का अवसर प्रदान करेगा, जो जल्द ही आपके साथ शामिल होने वाले हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]