स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री की बजट पर महत्वपूर्ण बैठक

नीति आयोग के सदस्यों एवं अर्थशास्त्रियों से मंत्रणा

'केंद्रीय बजट पहले से और जल्दी पेश होगा'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 28 December 2016 11:04:53 PM

narendra modi interacting with the economists and other experts

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग ‌की ‘आर्थिक नीति आगे की राह’ विषय पर बैठक में भाग लिया और अर्थशास्त्रियों एवं अन्य विशेषज्ञों के साथ इस विषय पर विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान कृषि, कौशल विकास तथा रोज़गार सृजन, कराधान तथा टैरिफ से जुड़े मामले, शिक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, आवास, पर्यटन, बैंकिंग, गर्वनेंस सुधार, डाटा संचालित नीति तथा विकास के लिए भावी उपायों जैसे विभिन्न आर्थिक विषयों पर सहभागियों ने अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने विभिन्न सहभागियों को उनके सुझावों एवं टिप्पणियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में नवाचार दृष्टिकोण अपनाए जाने का विशेष रूप से आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट प्रक्रिया पर कहा कि इससे वास्तव में अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे बजट कैलेंडर में मानसून के साथ खर्चों की शुरूआत होती है, इससे मानसून पूर्व अवधि में सरकारी कार्यक्रम अपेक्षाकृत कमजोर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए बजट पेश करने की तारीख को पहले किया जा रहा है, ताकि समय पर निधि का आवंटन किया जा सके। बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली, योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया, प्रोफेसर प्रवीण कृष्ण, प्रोफेसर सुखपाल सिंह, प्रोफेसर विजयपाल शर्मा, नीलकंठ मिश्रा, सुरजीत भल्ला, डॉ पुलक घोष, डॉ गोविंदराव, माधव चव्हाण, डॉ एनके सिंह, विवेक दहजिया, प्रमथ सिन्हा, सुमित बोस, टीएम निनान, केंद्र सरकार और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]