स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्राह्मण समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज समिति का वृहद कार्यक्रम

विवाह योग्य युवक युवतियों की स्मारिका प्रकाशित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 October 2016 11:48:43 PM

gaud sanaadhy brahmin samaj committee's extensive program

जयपुर। गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज समिति की ओर से गुलाब विहार श्योपुर रोड प्रताप नगर सांगानेर में स्मारिका विमोचन, प्रतिभा एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह हुआ। समारोह में जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, लाइसेंस समिति नगर निगम के चेयरमैन विष्णु लाटा ने पुरस्कार वितरित किए। सांसद रामचरण बोहरा ने गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समिति की बहुप्रतीक्षित स्मारिका का विमोचन किया। समिति के महासचिव योगेश शर्मा ने बताया कि स्मारिका में 500 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों के विवरण प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2015-2016 में 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत एवं सीबीएसई बोर्ड में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का और समाज की जिन प्रतिभाओं का आईएएस, आरएएस या समकक्ष सेवाओं हेतु चयन हुआ है, उनका सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठजनों का भी अभिनंदन किया गया और समाज के विकास में उनके अनुकरणीय योगदान की सराहना की गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]