स्वतंत्र आवाज़
word map

स्वच्छ भारत में मीडिया की सराहना

स्‍वच्‍छता जनसामान्य का आंदोलन बनना चाहिए

इंडोसैन-भारतीय स्‍वच्‍छता सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 October 2016 03:12:13 AM

pm narendra modi in indian sanitation conference

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली में इंडोसैन-भारतीय स्‍वच्‍छता सम्‍मेलन का उद्घाटन किया और कहा कि किसी को भी गंदगी या गंदगी वाला वातावरण पसंद नहीं होता, स्वच्छता की आदत विकसित करने में थोड़ा प्रयास करना पड़ता है। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों में स्‍वच्‍छता के प्रति चेतना बढ़ रही है, इससे यह प्रदर्शित होता है कि स्‍वच्‍छता अभियान लोगों को सकारात्‍मक रूप से पसंद आ रहा है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छता को प्रोत्‍साहित करने के लिए अब शहरों और नगरों के बीच स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा विकसित हो रही है। मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को अगर किसी ने मुझसे भी ज्‍यादा प्रोत्‍साहित किया है तो वह मीडिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देते हुए कहा कि सिर्फ बजटीय आवंटन से स्‍वच्‍छता प्राप्‍त नहीं की जा सकती, इसकी बजाय यह एक जनसामान्य का आंदोलन बनना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश राज से मुक्‍त होने के लिए महात्‍मा गांधी के सत्‍याग्रह को याद करते हुए कहा कि भारत को गंदगी से मुक्‍त करने के लिए स्‍वच्‍छागृह बनाना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि रि-यूज़ और रि-साइक्‍लिंग हमारी बहुत पुरानी आदते हैं, इन आदतों को और अधिक प्रौद्योगिकी आधारित बनाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी और उनमें से कुछ पुरस्‍कार विजेताओं की जन भागीदारी के माध्‍यम से सफल होने के लिए विशेषरूप से सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]