स्वतंत्र आवाज़
word map

मॉरीशस की सहायता करेगा भारत

कलराज मिश्र से मिला मॉरीशस का प्रतिनिधिमंडल

मॉरीशस ने भारत से मांगी कुटीर उद्योग में सहायता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 15 September 2016 05:35:30 AM

pravind jugnauth calling on the kalraj mishra

नई दिल्ली। मॉरीशस के वित्‍तमंत्री परावींद जुग्नौथ के नेतृत्‍व में मॉरीशस के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान आज सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि मॉरीशस के साथ अच्‍छे संबंध हमारी सरकार की प्राथमिकता है। कलराज मिश्र ने कहा कि उनका मंत्रालय लोगों को खास क्षेत्रों में कुशल बनाने के लिए टूल रूमों और प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्‍थापना करेगा। उन्‍होंने कहा कि उनका मंत्रालय मॉरीशस में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग क्षेत्र के विकास में प्रौद्योगिकी सहायता के लिए हर संभव मदद करेगा।
सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने मॉरीशस के प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की। बातचीत के दौरान परावींद जुग्नौथ ने द्विपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्रों जैसे हथकरघा, हस्‍तशिल्‍प, पर्यटन, मत्‍स्‍य पालन के विकास पर प्रकाश डाला और कहा कि हम मॉरीशस में हथकरघा और हस्‍तशिल्‍प क्षेत्र के विकास के लिए भारत से मदद चाहते हैं। कलराज मिश्र ने मंत्रालय के अधिकारियों को इस बातचीत के आधार पर कार्यबिंदु तैयार करने और द्विपक्षीय सहयोग को उपयोगी बनाने की दिशा में काम करने के लिए निर्देश दिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]