स्वतंत्र आवाज़
word map

मुंबई में पश्चिमी नौसेना कमान की पहल

मास्टर चीफ पैटी अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित

वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 15 September 2016 03:26:46 AM

master chief petty officers conference

मुंबई। वरिष्ठ नाविकों को एकीकृत और सशक्त बनाने के लिए पश्चिमी नौसेना कमान ने 14 से 15 सितंबर को मुंबई में प्रथम मास्टर चीफ पैटी अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित कर एक नई पहल की शुरूआत की है। सम्मेलन का उद्घाटन फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी नौसेना कमांड वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने किया। एमसीपीओ अधिकारी नौसेना में सबसे वरिष्ठ नाविक रहे हैं, इसीलिए इनके पास काम करने का पर्याप्त अनुभव है। नाविकों का यह प्रथम सम्मेलन विशेषज्ञता और अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सहभागी प्रबंधन के साथ-साथ विश्लेषण और विचारों को पेशेवर और सही तरीके से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
सम्मेलन में नौसेना संचालन के सभी विधाओं, मानव संसाधन मुद्दों, तकनीकी और प्रशासनिक चुनौतियों, दर्शन के रख-रखावों और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग इत्यादि सभी का समावेश किया गया। महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और कर्नाटक के नौसेना टुकड़ी के एमसीपीओ अधिकारी इस सम्मेलन में प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन की कार्रवाई जैसे एजेंडे की तैयारी, प्रस्तुति, चर्चा और प्रस्तुति के मुद्दों आदि को भी वरिष्ठ नाविकों ने ही किया। वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने उद्घाटन भाषण में बौद्धिक सशक्तिकरण के साथ ही सभी स्तरों पर सशक्तिकरण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह करते हुए कहा कि विश्लेषण और चर्चा के माध्यम से वे प्रभावी ढंग से अपना योगदान दें। यह सम्मेलन प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]