स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रबंधन के लिए अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोज़र

एनडीआईएम के छात्रों को इजिप्ट में इंटर्नशिप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है ये प्रतिभा विज़न

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 12 August 2016 07:01:06 AM

ndim, management students, internship in egypt

नई दिल्ली। प्रबंधन शिक्षा के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय वातावरण से दक्ष कराने के लिए देश के शीर्ष बी-स्कूलों में से एक नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एबीडीए क्रिएटिव एजेंसी से एक समझौता किया है। एनडीआईएम ने इस समझौते के तहत अपने कुछ छात्रों को इजिप्ट भेजा है। एनडीआईएम मानता है कि मैनेजमेंट के क्षेत्र में आज अवसरों की कोई कमी नहीं हैं, बस जरूरत है तो छात्रों को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने की, क्योंकि जब कॉलेज का छात्र किसी ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी में इंटर्नशिप शुरू करता है तो पहली बार उसे बिज़नेस दुनिया के व्यावहारिक काम के बारे में जानने का मौका मिलता है।
एनडीआईएम प्रबंधन ने बताया ‌कि इसी एक्सपोजर को उपलब्ध कराने के लिए उसके कुछ छात्र 8 सप्ताह की अवधि की इंटरनेशनल इंटर्नशिप के लिए इजिप्ट पहुंच चुके हैं। ये छात्र वहां रहकर मैनेजमेंट के गुर सीख रहे हैं और विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को क्रॉस कल्चरल मैनेजमेंट का अभ्यास भी करवाया जा रहा है। एनडीआईएम की यह विशेष पहल छात्रों के कॅरियर में नई दिशा प्रदान करेगी। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पसंद है कि भारत के प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्रिय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभाओं को उनके प्रशिक्षण काल में देश के बाहर भेजा जाना चाहिए, ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभवों से लैस हो सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]