स्वतंत्र आवाज़
word map

आर्मी पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्रों का स्वागत

स्वागत समारोह में छात्र-छात्राओं का रंगारंग कार्यक्रम

इस समय सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ये छात्र

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 May 2016 05:43:45 AM

army public school, students welcome

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 55 प्रशिक्षु आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन देहरादून के आमंत्रण पर स्कूल आए। ये भारत के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों के पूर्व विद्यार्थी रह चुके हैं। स्कूल के विवेकानंद सभागार में विद्यालय की प्रधानाचार्य गीतांजलि एवं विद्यालय की उपप्रधानाचार्य तृप्ति पांडे ने इन सैन्य प्रशिक्षुओं का उत्साह के साथ स्वागत किया। प्रशिक्षुओं के स्वागत समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य गीतांजलि ने इस मौके पर कहा कि विद्यालय का जीवन में महत्वपूर्ण स्‍थान होता है। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों का ज़िक्र किया। सैन्य प्रशिक्षुओं ने भी अपने अनुभवों को विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ साझा किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रशिक्षुओं से प्रश्न भी पूछे। प्रशिक्षुओं ने विद्यार्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी में आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या और अध्यापकों को धन्यवाद दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]