स्वतंत्र आवाज़
word map

कई भाषाओं में हुई प्रधानमंत्री की वेबसाइट

प्रधानमंत्री को अधिकतम लोगों से जोड़ने का प्रयास

सुषमा स्‍वराज ने वेबसाइट का किया शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 May 2016 01:40:40 AM

sushma swaraj, website launch

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अब बहुभाषी हो गई है। अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ अब से यह वेबसाइट छह क्षेत्रीय भाषाओं बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू में भी उपलब्‍ध होगी। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने इस वेबसाइट का विधिवत शुभारंभ किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन सतत प्रयासों के एक अंग के रूप में यह पहल है कि लोगों के साथ जुड़ा जाए और उनकी अपनी भाषा में संवाद कायम किया जाए। उन्‍होंने आशा जताई कि इस पहल से लोगों के कल्‍याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर देश के सभी भागों के लोगों और प्रधानमंत्री के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने बताया कि वेबसाइट www.pmindia.gov.inका अन्‍य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्‍ध होगा, इन छह भाषाओं की वेबसाइट को प्रमुख लिंक से देखा जा सकता है। बंगला-www.pmindia.gov.in/bn। गुजराती-www.pmindia.gov.in/gu। मराठी-www.pmindia.gov.in/mr। मलयालम-www.pmindia.gov.in/ml। तमिल-www.pmindia.gov.in/ta। तेलगू-www.pmindia.gov.in/te।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]