स्वतंत्र आवाज़
word map

आरएलवी-टीडी का परीक्षण सफल हुआ

'हमारे वैज्ञानिक असाधारण व अति प्रेरणादायक'

राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की बधाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 May 2016 05:19:38 AM

rlv-td test successful

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरएलवी-टीडी के सफल परीक्षण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने बधाई संदेशों में कहा है कि वे आरएलवी-टीडी के सफल परीक्षण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों को बधाई देते हैं और इसरो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में निर्मित पहले अंतरिक्ष यान आरएलवी-टीडी के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में निर्मित पहले अंतरिक्ष यान आरएलवी-टीडी का प्रक्षेपण हमारे वैज्ञानिकों के कर्मशील प्रयासों का परिणाम है, उनको बधाई। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक और इसरो जिस ऊर्जा और समर्पण के साथ वर्षों से काम कर रहे हैं, वह असाधारण और अति प्रेरणादायक है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]