स्वतंत्र आवाज़
word map

एमए गणपति उत्तराखंड के नए डीजीपी

राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल से दिशा-निर्देश लिए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 April 2016 03:44:04 AM

governor dr. krishnakant pal meet uttarakhand dgp ma ganapathy

देहरादून। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एमए गणपति कल से उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। एमए गणपति वर्तमान में डीजीपी बीएस सिद्धू का स्थान लेंगे, जो कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एमए गणपति ने आज सचिवालय में राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल से शिष्टाचार भेंट भी की और इस भेंट वार्ता के दौरान राज्यपाल ने एमए गणपति को उनकी प्राथमिकताओं से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। एमए गणपति 30 अप्रैल को ही अपराह्न में उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे।
राज्यपाल ने आज सचिवालय में और भी लोगों से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने वालों में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर एनएस बिष्ट, नगर निगमहरिद्वार के महापौर मनोज गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सिद्धार्थ बंसल, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तथा अनेक लोग भी शामिल थे। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद नए डीजीपी की नियु‌क्ति पहला बड़ा फैसला है, यद्यपि यह एक रूटीन निर्णय है, जिसमें एक डीजीपी के सेवानिवृत्त होने पर राज्यपाल ने नए डीजीपी की नियुक्ति की है। उत्तराखंड की कानून व्यवस्था और राष्ट्रपति शासन को देखते हुए यह पदस्थापना महत्वपूर्ण मानी जाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]