स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-मंगोलिया के बीच सैन्य अभ्यास

बगावत और आतंकवाद से निपटना मुख्य लक्ष्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 April 2016 07:18:31 AM

mongolia and india flag

नई दिल्ली। भारत और मंगोलिया के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां भारत-मंगोलिया संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास नोमैडिक एि‍लफेंट-2016 मंगोलिया में शुरू हुआ। यह अभ्यास 8 मई 2016 तक चलेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत बगावती और आतंकवादी माहौल के मुकाबले के लिए दोनों देशों की सेना के बीच तालमेल का विकास करना है। कुमाऊं रेजीमेंट की एक प्लाटून दो पर्यवेक्षकों के साथ इस अभ्यास में भाग ले रही है। मंगोलियाई सेना की ओर से इस अभ्यास में कुल 60 सैन्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं।
सैनिक अभ्यास विशेष रूप से आंतकवादी और बगावती माहौल के मुकाबले के साथ 48 घंटे के खुले संयुक्त अभ्यास के साथ पूरा होगा। भारतीय दल बगावत और आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले के अपने व्यावहारिक अनुभव को साझा करेगा, इसके लिए क्लास रूम लेक्चर तथा बंधक बनाए जाने की स्थिति में हाउस क्लियरिंग, रूम इंटरवेंशन तकनीक, सड़क खुलवाना, मोबाइल चेक करना, खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के मुकाबले के लिए बाहरी अभ्यास भी भारतीय दल आयोजित करेगा। दोनों दल दो सप्ताह तक सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही बिना शस्त्र के मुकाबले की तकनीक तथा विभिन्न तरह के खेलकूद के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]