स्वतंत्र आवाज़
word map

नीदरलैंड के किंग्स डे पर शुभकामनाएं

राष्ट्रपति का राजा विलेम-एलेक्जेंडर को बधाई संदेश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 April 2016 03:52:27 AM

netherlands flag

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नीदरलैंड के किंग्स डे 27 अप्रैल 2016 की पूर्व संध्या पर नीदरलैंड्स के राजा, सरकार और वहां के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। नीदरलैंड के राजा विलेम-एलेक्जेंडर को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार और भारत की जनता की तरफ से मैं नीदरलैंड के 'किंग्स डे' पर आपको, आपकी सरकार और नीदरलैंड की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और नीदरलैंड के बीच 400 साल से भी ज्यादा पुराने गर्मजोशी से भरे और द्विपक्षीय मित्रवत संबंध हैं, जो आज बहुमूल्य और बहुमुखी साझेदारी को स्थिरता प्रदान कर रहे हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि कई कारणों से आज हमारे संबंधों में एक नई गति आई है, विशेषकर आर्थिक और वाणिज्यिक क्षेत्र में हम इन कारकों को साझा करते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हमारे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने और उसके विविधीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि राजा विलेम-एलेक्जेंडर के शासनकाल में दोनों देशों के उत्कृष्ट संबंध दोनों देशों की जनता के पारस्परिक लाभ के लिए और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने राजा विलेम-एलेक्जेंडर को उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा व्यक्तिगत कल्याण और नीदरलैंड्स के मैत्रीपूर्ण लोगों की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]