स्वतंत्र आवाज़
word map

स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय परिणाम

ज़िलों के स्वच्छता चैंपियनों का सम्मान और बधाई

लोक सेवा दिवस में शामिल स्वच्छ भारत के नायक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 April 2016 02:02:25 AM

public service day, sanitary districts champs respect

नई दिल्ली। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 10वें लोक सेवा दिवस पर स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय परिणाम हासिल करने वाले जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह पहली बैठक थी, इन कार्यक्रमों में चौधरी बीरेंद्र सिंह ने देशभर से जमीनी स्तर पर काम करने वाले स्वच्छता चैंपियनों को आमंत्रित किया, उनके अनुभवों को सुना तथा उन्हें प्रोत्साहित भी किया। पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने बैठक में उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने चैंपियनों को बधाई देते हुए स्वच्छता के लिए काम करने वालों की सराहना की। राज्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर कार्यालय के महत्व पर बल दिया।
लोक सेवा दिवस पर इस बैठक में भाग लेने वाले चैंपियन चंदगी रानी झाझरिया सीईओ झुंझुनूं, शेखर सिंह सीईओ जिला परिषद सिंधुदुर्ग, संदीप कदम डीसी मंडी, प्रभाकर वर्मा डीसी पूर्वी सिक्किम, ऐश्वर्या सिंह डीसी पश्चिम सिक्किम, राज कुमार यादव डीसी दक्षिण सिक्किम, आरती डोगरा एमडी जोधपुर डिवीजन, डॉ आरुषि मलिक डीसी डीएम अजमेर और पी नरहरि डीसी डीएम इंदौर शामिल थे। बैठक के दौरान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व में उनके जिलों में खुले में शौच से मुक्ति की सराहना की गई। उनके जिलों में संबंधित अभियानों के कुछ कार्यक्रम-सामुदायिक भागीदारी, एसबीएम का मिशन के रूप में निष्पादन और विशेषरूप से महिलाओं और बच्चों का सशक्तिकरण थे। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में सचिव परमेश्वरन अय्यर ने चैंपियनों को उनकी उपलब्धि और नवाचारों के लिए बधाई दी तथा देश के अन्य कई जिलाधीशों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करने का आग्रह किया। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने चैंपियनों को अच्छे प्रदर्शन के प्रमाण पत्र प्रदान किए और स्वच्छ भारत के निर्माण में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने में लोक सेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]