स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय सेना शानदार लड़ाकू शक्ति-राष्ट्रपति

वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज़ स्टॉफ कॉलेज का दीक्षांत समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 17 April 2016 10:04:32 AM

convocation of defense services staff college

चैन्नई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज़ स्टॉफ कॉलेज के 71वें स्टॉफ कोर्स के दीक्षांत समारोह में भाग लिया। राष्ट्रपति ने स्नातक होने वाले अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि भारतीय सेना शानदार लड़ाकू शक्ति है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए शांति एवं सुरक्षा के संरक्षक के रूप में जब भी देश को उनकी आवश्यकता हो, वे इसका पूरा उपयोग करें। सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में उन्होंने उनसे वफादारी, विशिष्टिता, दृढ़ता एवं देशभक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मित्र देशों के स्नातक करने वाले अधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उन्होंने दोस्ती और सद्भावना का जो गहरा रिश्ता बनाया है, वह हमारे देश के साथ भाईचारे के चिरस्थाई संबंधों में रुपांतरित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएसएससी एक प्रमुख प्रतिष्ठान है, जो एक बहुआयामी संघर्षपूर्ण माहौल में तीनों सेनाओं के एकीकृत कामकाज को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हमारे सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता की भावना उत्पन्न करते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध का इतिहास इस तथ्य की गवाही देता है कि युद्ध में अंतिम विजय तीनों सेनाओं के बीच एकजुटता के माध्यम से ही हासिल की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]