स्वतंत्र आवाज़
word map

जीनत अमान की अपने से आधे से तीसरी शादी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 05 February 2013 07:36:06 AM

zeenat aman

मुंबई। सत्यम् शिवम् सुंदरम् और रोटी कपड़ा और मकान, हरे रामा हरे कृष्‍णाजैसी हिंदी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली हिंदी सिनेमा जगत की शानदार ग्‍लैमरस अदाकारा जीनत अमान, अपने निजी जीवन में एक धमाका करते हुए अपने से 25 साल छोटे युवक से शादी करके फिल्मी दुनिया की बड़ी चर्चाओं में आ गई हैं।
यूं तो अनेक फिल्म अभिनेत्रियों के एक छोड़ कर दूसरे ब्वॉय फ्रैंड बनाने की चर्चाएं रोज ही सुनने को मिलती हैं, लेकिन जीनत अमान जैसी अभिनेत्री का 61 साल की उम्र में यह एक बोल्ड कदम तो माना ही जा रहा है। हॉलीवुड में हालॉकि यह समान्य सी बात है, किंतु हिंदुस्तान में अभी भी फिल्मी दुनियां में दोहरे रिश्ते कभी-कभी तो सेलीब्रिटी का जीना मुहाल कर देते हैं। एक समय था कि जब अपने पति मजहर खान की मृत्यु के बाद जीनत अमान कहती थी कि तीसरी शादी मै सोच भी नही सकती।
जीनत अमान मिस एशिया रह चुकी हैं, इसी के बाद उन्होंने फिल्म दुनिया में कदम रखा। क्या जमाना था कि जब जीनत अमान के पीछे फिल्म जगत नाचता था। उसकी मनमोहक अदाओं पर न जानें कितनों ने अपनी जानें छिड़कीं हैं। उनकी सबसे पहली शादी संजय खान से हुई थी, उनसे अलगाव हुआ तो उन्होंने दूसरी शादी मजहर खान से की। इनसे दो पुत्र हुए अजान और जहान। मजहर खान 1998 में अल्लाह को प्यारे हो गए। जीनत अमान तब से सार्वजनिक रूप से तो अकेली ही पड़ गईं। उनका निजी जीवन एक तरह से ज़हर सा बन गया।
एक समय यह भी सुनने को मिला कि उनका पुत्र उनसे मार-पीट करता है, जिसके खिलाफ उन्हें पुलिस में भी जाना पड़ा था, मगर आज यह सुनने को मिला है कि उनके दोनों पुत्र अजान (26) और जहान (23) अपनी अम्मी की तीसरी शादी से बहुत ही खुश हैं। जीनत अमान ने बताया है कि उनके दोनों पुत्र उनकी शादी को लेकर बहुत खुश हैं। गुजरे जमाने की बोल्‍ड व अदाकारा जीनत अमान ने तीसरी शादी कर ही ली। जीनत अमान 61साल की हैं और उनका तीसरा शौहर सरफराज़ उनसे 25 साल छोटा है। सरफराज़ नासिक में पेशे से बिल्‍डर और शिवसेना का नेता भी है।
जीनत ने कहा है कि मजहर खान की मौत के बाद वह शादी के खिलाफ थी, शादी के बारे में सोचना भी बुरे सपने जैसा था, लेकिन आपके इरादे ईश्वर की मर्जी के आगे नहीं चलते, सरफराज़ से मै मिली और वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया, आज मैं बहुत खुश हूं और मैं सोचती हूं कि फिर से जवान हो गई हूं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]