स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्मीरी छात्रों से मिले गृह राज्यमंत्री

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल का सामा‌जिक कार्यक्रम

'बच्चे खूब पढ़ें और भारत को गौरवशाली बनाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 February 2016 01:03:30 AM

minister of home affairs met with kashmiri students

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जम्मू-कश्मीर के बच्चों से मुलाकात की और कहा कि इन बच्चों से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। ये बच्चे विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं, जिनके समूह में कक्षा 8 से 10 के 25 छात्र शामिल हैं, ये सभी छात्र कुपवाड़ा जिले के दूर-दराज इलाकों के हैं। ये छात्र दो अध्यापकों के साथ 8 फरवरी 2016 को श्रीनगर से चले थे। इस कार्यक्रम के तहत बच्चे पहले कर्नाटक राज्य में बैंगलुरू और मैसूर गए थे। छात्रों के इस टूर का आयोजन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने किया है। मुलाकात के दौरान छात्रों ने विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा से प्राप्त अनुभवों को साझा किया।
गृह राज्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के बच्चों की देश के अन्य हिस्सों की यात्रा के संबंध में कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीआरपीएफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सीआरपीएफ को बधाई दी कि वह न केवल देश की सुरक्षा में संलग्न है, बल्कि समाज सेवा भी कर रहा है। किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत विश्व के अत्यंत खूबसूरत देशों में शामिल है और यहां की विभिन्न संस्कृतियों को जानने और समझने के लिए इस यात्रा से बच्चों को बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे घर लौट कर अपने मित्रों और परिवार वालों से अपने अनुभवों को साझा करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ें और भारत को गौरवशाली बनाएं। बच्चों के साथ आए अध्यापकों ने गृह राज्यमंत्री से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर में आईएएस और आईपीएस के लिए कोचिंग सेंटर बनाए जाएं। किरेन रिजिजू ने उनके आग्रह पर विचार करने का आश्वासन दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]