स्वतंत्र आवाज़
word map

कैंसर पर चहुंओर से आक्रमण करें-राष्ट्रपति

बैंगलुरू में राजकीय कैंसर संस्थान की आधारशिला रखी

कैंसर का निरंतर फैलते जाना चिंता का विषय

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 23 December 2015 05:40:29 AM

president pranab mukherjee

बैंगलुरू। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बैंगलुरू में आज राजकीय कैंसर संस्थान की आधारशिला रखी और कैंसर विज्ञान के किदवई मेमोरियल संस्थान के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कैंसर के खिलाफ चहुंओर से आक्रमण करने और सरकार-उद्योग-शैक्षणिक जगत के सहयोग से निर्णायक जीत हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने ग़रीब मरीजों के लिए कैंसर की देखभाल में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में बड़ी छलांग लेने के लिए संस्थान को बधाई दी। राष्‍ट्रपति ने कहा कि कैंसर का निरंतर फैलते जाना चिंता का विषय है, पूरी दुनिया में कैंसर के मामलों में वृद्धि हुई है और भारत में भी पिछले कुछ वर्षों में कैंसर के मामलों में भारी वृद्धि हुई है।
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि शुरुआती चरणों में पता लगाने और उचित रोग प्रबंधन के लिए प्रणालियों को विकसित किए जाने की जरूरत है, यह पता लगाया जाना चाहिए कि कैंसर की रोकथाम और उसके उपचार के लिए प्रौद्योगिकी का कैसे श्रेष्‍ठ तरीके से इस्‍तेमाल किया जा सकता है, एक उचित और अच्छी तरह से परिभाषित संचार रणनीति भी कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगी। राष्‍ट्रपति ने कहा कि रोगियों और उनके परिवारों की पीड़ा को कम करने के लिए निरंतर और सहयोगी बहु-निगमीय प्रयासों की जरूरत है। उन्‍होंने आशा व्‍य‍क्‍त की कि कैंसर के खिलाफ भारत के संघर्ष में कैंसर विज्ञान के किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट की एक प्रमुख भूमिका होने के नाते वह लोगों और देश की सेवा में सतत लगा रहेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]