स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षा का उद्देश्य चरित्र का निर्माण हो-मुखर्जी

बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल की 150वीं वर्षगांठ में राष्ट्रपति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 23 December 2015 05:33:27 AM

president pranab mukherjee

बैंगलुरू। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बैंगलुरू में बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल की 150वीं वर्षगांठ में शामिल हुए। राष्ट्रपति ने ईश्‍वर के समान शिक्षा क्षेत्र की सफलतापूर्वक 150 सालों तक सेवा करने के लिए बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल के संस्थापकों और प्रबंधन को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान और महत्‍व देकर शिक्षा क्षेत्र में अपने लिए जगह बना ली है, शिक्षा का उद्देश्य चरित्र के निर्माण करना होना चाहिए न कि जानकारी को दिमाग में ठूंसना।
राष्ट्रपति ने कहा कि मातृभूमि के लिए प्रेम, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और विविधता में विश्वास जैसी हमारी मूल सभ्यता के मूल्य स्कूल के छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता में जाहिर होने चाहिएं, यहां तर्कसंगत सोच को प्रोत्साहित और वैज्ञानिक नज़रिए को विकसित किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ने बताया कि स्कूल के पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में खुद को प्रतिष्ठित किया है, जिनमें जनरल थिमाया और डॉ राजा रमन्ना जैसी प्रख्यात हस्तियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश में तीन सबसे अच्छे स्कूलों की श्रेणी में रखे जाने के लिए मैं स्कूल को बधाई देता हूं और मैं स्कूल के अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य सभी हितधारकों का आह्वान करता हूं कि वे इसे दुनिया में शीर्ष तीन स्कूलों में से एक बनाएं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]