स्वतंत्र आवाज़
word map

मान्यता प्राप्त पत्रकारों की राज्यपाल से भेंट

चिकित्सा सुविधाओं और बुनियादी जरूरतों पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 21 November 2015 12:52:46 AM

call on the governor ram naik of accredited journalists

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (हेमंत तिवारी गुट) के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट की और पत्रकारों की व्यावहारिक एवं बुनियादी समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। पत्रकारों ने राज्यपाल से संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की तरह किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था कराए जाने और पत्रकारों के बच्चों की पढ़ाई और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में होने वाले व्यय की उचित व्यवस्था कराए जाने का भी अनुरोध किया। राज्यपाल ने भरोसा दिया कि वे इन विषयों पर बात कर उनका समाधान निकालेंगे।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने पत्रकारों से शिष्टाचाररूप से महाराष्ट्र में अपने राजनीति जीवन के दौरान और केंद्र सरकार में मंत्री रहने के दौरान मीडिया के साथ संबंधों और अनुभवों की भी चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि उनका यह भरसक प्रयास रहता है कि राजभवन में होने वाले क्रियाकलापों और दैनिक कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी मीडिया को दी जाती रहे। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में अरुण कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद ताहिर, सिद्धार्थ कलहंस, श्रीधर अग्निहोत्री, इंद्रेश रस्तोगी, तमन्ना फरीदी, टीबी सिंह, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, नावेद शिकोह, जीतेंद्र कुमार दुबे, अमिताभ त्रिवेदी, अनुभव शुक्ला, भास्कर दुबे, शबीबुल हसन और अविनाश मिश्र शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]