स्वतंत्र आवाज़
word map

शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

भारत सरकार, यूपी और विश्व बैंक सेवा का भी अनुभव

अवस्थापना सुविधाओं का विकास प्राथमिकताएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 16 November 2015 06:36:54 AM

shatrughan singh,, the new chief secretary

देहरादून। शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को उत्तराखंड के तेरहवें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताईं। पारदर्शी प्रशासन, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। जनसेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने पर उनका ज़ोर रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विकास और जनसुविधाओं की असीम संभावनाएं हैं, यहां के लोग प्रकृति के बीच में रहते हैं, सरल प्रकृति के हैं, यहां के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नियम के तहत करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तंत्र के डिलीवरी सिस्टम को चुस्त-दुरूस्त करना है। उन्होंने कहा कि खासतौर से उत्तराखंड में पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में करने के लिए बहुत कुछ है।
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह 1985 से 1987 तक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, 1987 से 1989 तक उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, 1989 से 1990 तक शहरी विकास विभाग में संयुक्त सचिव, 1990 से 1991 तक नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी, 1991 से 1992 तक उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक, 1992 से 1994 तक मुजफ्फरनगर के कलेक्टर, 1994 से 1995 तक बिक्रीकर विभाग से अपर आयुक्त, 1995 से 1996 तक कृषि विभाग के विशेष सचिव, 1996 से 1998 तक अध्ययन अवकाश, 1998 से 1999 तक मंडी परिषद के निदेशक, 1999 में विश्व बैंक वाशिंगटन में परामर्शी, 1999 से 2000 तक परिवार कल्याण विभाग के सचिव, 2000 से 2001 तक फैजाबाद कमिश्नर, 2001 में उत्तराखण्ड में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सचिव, 2001 से 2003 तक भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय के निदेशक, 2003 से 2007 तक भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास में संयुक्त सचिव, 2007 में उत्तराखण्ड सरकार में सचिव ऊर्जा, आईटी, शहरी विकास, 2008 से 2009 तक पुनर्गठन विभाग में सचिव, 2009 से 2010 तक प्रमुख सचिव ऊर्जा, पुनर्गठन, आवास एवं शहरी विकास, 2010 से 2014 तक पीएमओ में, 2014 से 2015 में भारत सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग में अपर सचिव पद पर रहे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]