स्वतंत्र आवाज़
word map

एस मुकर्जी रेलवे के नए वित्‍तीय सलाहकार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 3 October 2015 12:28:43 AM

indian railway

नई दिल्ली। एस मुकर्जी ने रेलवे के नए वित्‍तीय सलाहकार और भारत सरकार के पदेन सचिव बनाए गए हैं। एस मुकर्जी राजलक्ष्‍मी रवि कुमार की वित्‍तीय सलाहकार के रूप में सेवानिवृत्‍ति के बाद इस पद पर आसीन हुए हैं। एस मुकर्जी पहले वड़ोदरा में भारतीय रेलवे की राष्‍ट्रीय अकादमी के महानिदेशक थे। भारतीय रेलवे लेखा सेवा के 1978 बैच के अधिकारी एस मुकर्जी ने अपने कॅरियर के दौरान भारतीय रेलवे के वित्‍तीय सलाहकार और मुख्‍य लेखा अधिकारी, पूर्वी रेलवे कोलकाता, रेलवे बोर्ड में प्रभारी वित्‍तीय प्रबंध, वित्‍तीय सलाहकार (व्‍यय), कार्यकारी निदेशक वित्‍त (व्‍यय) रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय के पूंजीगत बजट के लिए उत्‍तरदायी, डिवीजनल रेलवे प्रबंधक, एनएफ रेलवे तिनसुकिया की सभी सामान्‍य प्रबंधन और प्रचालन की जिम्‍मेदारी, महाप्रबंधक (वित्‍त) दूरसंचार विभाग, पश्‍चिम बंगाल सर्किल कोलकाता (प्रतिनियुक्‍ति पर), प्रभारी वित्‍तीय एवं राजस्‍व प्रबंधन जैसे अनेक उच्‍च और मध्‍य स्‍तर के प्रबंधकीय पदों पर कार्य किया है।
एस मुकर्जी की मुख्‍य दक्षता सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्‍यूटर अनुप्रयोग, वित्‍तीय प्रबंधन और नीति में है। उनकी मुख्‍य उपलब्‍धियों में डीआरएम तिनसुकिया के रूप में तिनसुकिया में रेल संग्रहालय एवं विरासत पार्क की अवधारणा एवं विकास, वर्ष 1993-94 के दौरान लेखा के विशेष संदर्भ में स्व-प्रिंटिंग टिकट मशीन के विनिर्देश का विकास, एडीआरएम एचडब्‍ल्‍यूएच के रूप में 2002-3 के दौरान हावड़ा में पार्सल रखरखाव एवं प्रबंधन का कंप्यूटरीकरण जो अब अखिल भारतीय स्तर पर शुरू किया गया है, पूरे जोनल रेलवे में आईपीएएस नामक डाटा केंद्र आधारित एकीकृत वाइड एरिया नेटवर्क समेत परिचालन तिथि 1/4/2003 से ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर में समस्‍त वित्‍तीय लेखा और सांख्‍यिकी शाखाओं की स्थापना करना, वेब सक्षम यह प्रणाली अब 5 क्षेत्रीय रेलों में परिचालित है और सभी क्षेत्रों में इसे लागू करने के लिए बोर्ड से स्‍वीकृति प्रदान की है, पूर्वी रेलवे के निर्माण विभाग में एलएएन आधारित कंप्यूटरीकृत परियोजना प्रबंधन पैकेज एलएआरएसवाईएस को लागू करना और उनकी दिलचस्‍पी रेलवे विरासत, फोटोग्राफी, ट्रेकिंग और संगीत शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]