स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड राजभवन में गांधी जयंती

राज्यपाल ने राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की

गांधीजी के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 2 October 2015 02:36:19 AM

uttarakhand rajbhavan, gandhi jayanti

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने शुक्रवार को राजभवन में गांधी जयंती पर पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान के प्रति पूरे राज्य और राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की। राज्यपाल ने जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को सादगी की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके जीवन-आचरण को आज और अधिक प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजभवन में अत्यंत सादगी एवं गरिमापूर्ण वातावरण में गांधी जयंती पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय देहरादून के कलाकारों ने गांधीजी के प्रिय भजन-वैष्णव जन तै तैने कहिये जे पीर पराई जानि रे...तथा ‘रघुपति राघव राजा राम’ जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विधायक एवं सभा सचिव सुंदर लाल मद्रवाल, मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, डॉ रणबीर सिंह, राधा रतूड़ी, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव अरूण कुमार ढौंडियाल, पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू सहित राजभवन एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]