स्वतंत्र आवाज़
word map

एस्ट्रोजसैट के सफल प्रक्षेपण पर बधाई!

खगोलिय पदार्थ और ब्रह्मांड को समझने में उपयोगी

भारत अंतरिक्ष वेधशाला के प्रक्षेपण वाला चौथा देश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 16 July 2018 05:37:43 PM

strojasat, successful launch

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी के जरिए एस्ट्रोजसैट के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अं‍तरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो को बधाई दी है। इसरो के अध्‍यक्ष एएस किरण कुमार को भेजे अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि मैं आपको और भारतीय अं‍तरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो में आपकी पूरी टीम को खगोल विज्ञान के अध्‍ययन के लिए पूरी तरह समर्पित भारत के प्रथम उपग्रह-एस्‍ट्रोसैट के साथ पीएसएलवी-सी-30 के सफल प्रक्षेपण पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि एस्‍ट्रोसैट के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत अंतरिक्ष वेधशाला के प्रक्षेपण वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है, जो खगोलिय पदार्थों और ब्रह्मांड को समझने में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रभावशाली उपलब्धि पर राष्‍ट्र को गर्व है, जिसने एक बार फिर से भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं को प्रदर्शित किया है। उन्होंने इसरो की टीम के सभी सदस्‍यों और मिशन में शामिल सभी लोगों बधाई दी और कहा कि मैं आपके भविष्‍य के सभी प्रयासों की अपार सफलता की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत की मल्टी वेवलेंथ अंतरिक्ष वेधशाला एस्‍ट्रोसैट के पीएसएलवी सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शाबाश इसरो, भारतीय विज्ञान और हमारे वैज्ञानिकों के लिए यह एक और भव्य उपलब्धि है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]