स्वतंत्र आवाज़
word map

पाली की बहनें अपना बीमा करवाएं

सांसद पीपी चौधरी रक्षाबंधन पर कराएंगे बीमा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 22 August 2015 06:57:58 AM

mp from pali, pp chaudhry

जोधपुर। राजस्‍थान के पाली से लोकसभा सांसद पीपी चौधरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन क्षेत्र की 18 से 70 वर्ष तक की आयु वाली 11000 बहनों का अपनी ओर से बीमा करवाएंगे। सांसद पीपी चौधरी ने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र की बहनों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बीमा करवाया जा रहा है, ताकि दुर्भाग्यवश दुर्घटना, मृत्यु तथा विकलांगता जैसी स्थिति में बीमा सुरक्षा का फायदा उनके परिवार को मिल सके।
सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि वे बीमा योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष इसी तरह अपने क्षेत्र की बहनों को 2 लाख रुपए का सुरक्षा बीमे का तोहफा देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि संसाधनों और समय की कमी के अभाव में उनके क्षेत्र की बहनें चाहकर भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा नहीं उठा पा रही हैं, इस योजना से दूर-दराज़ के गांव की बहनों को भी लाभ मिल सकेगा। सांसद पीपी चौधरी ने अपील की है कि अपनी एक या एक से अधिक बहनों को बीमा लाभ दिलाने हेतु वे अपना और अपनी बहन का पूरा विवरण-नाम, पता, मोबाइल नंबर, (मोबाइल नंबर-09413755735 पर) एसएमएस या वॉट्सएप से भेजें। यह विवरण अपने सरपंच के माध्यम से भी पाली अथवा जोधपुर स्थित सांसद कार्यालय पर (0291-2670239) पर 26 अगस्त 15 तक संपर्क कर भेजा जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]