स्वतंत्र आवाज़
word map

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को देश के श्रद्धासुमन

'डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों की हमेशा सराहना'

'राष्ट्र को बहुमूल्य योगदान देने वाले महान नेता'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 July 2015 06:28:09 AM

dr shyama prasad mukherjee tributes

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महान विभूति डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वे उन्हें नमन करते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आज हम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं, वे राष्ट्र को बहुमूल्य योगदान देने वाले महान नेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे, उन्होंने युवाओं की शिक्षा पर विशेष बल दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राजनेता, भविष्यदृष्टा और सशक्त विचारक थे, जिनके सिद्धांतों की हमेशा सराहना की गई है।
नई दिल्ली में संसद के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त, कारपोरेट मामलों और सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, श्रम और रोज़गार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन और परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]