स्वतंत्र आवाज़
word map

जिबूती के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई!

'दोनों देशों के दोस्ताना संबंध और मजबूत होंगे'

राष्ट्रपति इस्माइल गुलेह को भी शुभकामनाएं!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 June 2015 04:41:01 AM

president pranab mukherjee

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अफ्रीकी देश जिबूती गणराज्य की सरकार और वहां के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। जिबूती गणराज्य के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार, भारत के नागरिक और मेरी ओर से आपको और जिबूती के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और जिबूती के बीच पारंपरिक रूप से दोस्ताना और मधुर संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष प्रभावित यमन में फंसे भारतीय नागरिकों तथा अन्य देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के भारत सरकार के प्रयास में जिबूती सरकार के खुले दिल से मदद करने के रवैये ने दोनों देश के परस्पर संबंधों को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि दोनों देशों के दोस्ताना संबंध आगे और अधिक मजबूत होंगे, मैं इस अवसर पर आपकी बेहतरी और जिबूती के मित्रवत लोगों की प्रगति, खुशी और संपन्नता की कामना करता हूं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]