स्वतंत्र आवाज़
word map

नशाखोरी से समाज को बचाएं-पुलिस अधीक्षक

बिजनौर में नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस की सामाजिक पहल

'नशीली दवाओं व पदार्थों के अवैध व्यापार को सख्ती से रोकें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 June 2015 06:06:32 AM

drug abuse

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक बिजनौर एचएन सिंह ने आज जनपद बिजनौर के पुलिस कार्यालय में समस्त शाखाओं में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नशा मुक्ति दिवस पर इस संकल्प के साथ शपथ दिलाई कि वे समाज के लोगों को नशाखोरी से बचाएंगे, लोगों को इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए प्रे‌रित करेंगे तथा अपने क्षेत्र में नशीली दवाओं और पदार्थों के अवैध व्यापार को निगरानीपूर्वक सख्ती से रोकेंगे। एचएन सिंह ने आह्वान किया कि पुलिस बल समाज के साथ मिलकर नशीली दवाओं का पूर्ण बहिष्कार कर स्वस्थ्य समाज की रचना करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ऑफिस, क्षेत्राधिकारी नगीना तथा पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं में नियुक्त समस्त अधिकारी और पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]