स्वतंत्र आवाज़
word map

अजरबैजान के राष्‍ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं!

'भारत-अजरबैजान के सौहार्द्धपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध'

राष्‍ट्रपति ने की प्रगति और समृद्धि की कामना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 May 2015 04:55:53 AM

azerbaijan flag

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अजरबैजान के 28 मई 2015 राष्‍ट्रीय दिवस की पूर्व संध्‍या पर अजरबैजान गणराज्‍य की सरकार और वहां की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अजरबैजान के राष्‍ट्रपति इल्‍हाम अलीयेव को भेजे गए अपने शुभकामना संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत की सरकार, जनता और अपनी ओर से मुझे अजरबैजान की सरकार और वहां की जनता को राष्‍ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेहद खुशी हो रही है।
राष्ट्रपति ने कहा कि हम साझा रूचि के विभिन्‍न क्षेत्रों में अजरबैजान के साथ और अधिक सहयोग की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अजरबैजान के सौहार्द्धपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, मुझे विश्‍वास है कि हमारे आपसी संबंध आने वाले वर्षों में और मजबूत होंगे और इसका दोनों देशो की जनता को लाभ मिलेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं राष्‍ट्रपति इल्‍हाम अलीयेव के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण के साथ-साथ अजरबैजान गणराज्‍य की मैत्री प्रिय जनता की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]