स्वतंत्र आवाज़
word map

मुकाम से पहले शिक्षा न छोड़ें-अपर्णा यादव

सेवा समिति का छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

'दृढ़ता के साथ काम को पूरा करने का प्रण लें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 May 2015 02:47:00 AM

aparna yadav

लखनऊ। सेवा समिति की ओर से आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में सामाजिक नेत्री अपर्णा यादव ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि शिक्षा जीवन का अभिन्न पहलू है, यह जानकर वे अपनी शिक्षा को तब तक जारी रखें, जब तक उनका मुकाम हासिल न हो जाए। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा का तात्पर्य सिर्फ साक्षरता से नहीं, बल्कि सम्मानित जीवन जीने का जरिया बनने से है। उन्होंने सामाजिक संस्था सेवा समिति को धन्यवाद दिया, जिसने शहर के कई स्कूलों के मध्य एवं निम्न आय वर्ग वाले मेधावी छात्रों को एक ही जगह पर सम्मानित करने तथा हौसला अफजाई करने का सराहनीय कार्य किया है।
अपर्णा यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे अपनी सोच हमेशा बड़ी रखें, क्योंकि कोई भी इंसान अपनी सोच से ही बड़ा या छोटा होता है। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो कोशिश शब्द को दरकिनार कर दृढ़ता के साथ काम को पूरा करने का प्रण लें, आपका देश आपसे कुछ चाहता है, आप देश के भविष्य हैं, यही सोचकर कदम बढ़ाने से सफलता जरूर कदम चूमेगी। अपर्णा यादव ने समारोह में इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले लगभग 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो छात्र-छात्रा आर्थिक तंगी की वजह से आगे पढ़ने में सक्षम नहीं है, उसकी उनकी तरफ से मदद की जाएगी, उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लैपटॉप दिलाने का भी भरोसा दिया।
सम्मानित विद्यार्थी राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन, फ़रहीन इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज, नाइट लैंड इंटर कॉलेज, फ्लोरेंस नाइटिंगल इंटर कॉलेज, प्रियदर्शिनी इंटर कॉलेज, बाल निकुंज इंटर कॉलेज, कालीचरण इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, खुनखुनजी गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि प्रमुख कॉलेज से थे। समारोह में सेवा समिति के संरक्षक डॉ नीरज बोरा, सुनील सिंह, बिंदु बोरा, अवधेश कुमार, विशाल सोनकर, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]