स्वतंत्र आवाज़
word map

माइक्रोनेशिया के राष्‍ट्रपति को शुभकामनाएं!

'दोनों देशों के बीच पारंपरिक तथा मित्रतापूर्ण संबंध'

'सहयोग से यह साझेदारी और भी मजबूत होगी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 20 May 2015 07:01:52 PM

micronesia flag

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फेडरल स्‍टेट ऑफ माइक्रोनेशिया का 8वां राष्‍ट्रपति चुने जाने पर एचई पीटर एम क्रिश्चियन को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति एचई पीटर एम क्रिश्चियन को भेजे बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि भारत सरकार, यहां के लोगों और मेरी ओर से आपको बधाई और फेडरल स्‍टेट ऑफ माइक्रोनेशिया के 8वें राष्‍ट्रपति के रुप में कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं।
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि दोनों देशों के बीच पारंपरिक तौर पर घनिष्‍ठ तथा मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं और मेरा विश्‍वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे सहयोग से यह साझेदारी और भी मजबूत होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे समक्ष उपस्थित चुनौतियों का सामना हम मिलकर करेंगे और वैश्विक बदलाव के इस युग में अपनी सहयोग से लाभांवित होंगे, राष्‍ट्रपति एचई पीटर एम क्रिश्चियन हमारी ओर से आपकी कुशलता, अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य, फेडरल स्‍टेट ऑफ माइक्रोनेशिया की मित्रतापूर्ण जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं स्‍वीकार करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]