स्वतंत्र आवाज़
word map

मंगोलिया के राष्‍ट्रपति को दुर्लभ पांडुलिपि भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 May 2015 06:52:31 AM

narendra modi's gift to the president of mongolia

उलानबटोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्‍ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज को मंगोलो के इतिहास पर रामपुर रजा पुस्‍तकालय, रामपुर की 13वीं सदी की एक दुर्लभ पांडुलिपि की विशेष रूप से पु‍ननिर्मित प्रतिकृति उपहारस्‍वरूप दी है। ज़मीउत तवारीख़ नामक यह कृति इलखेनेट राजा गाजन खान (1295-1304) से शुरू की गई सबसे भव्‍य परियोजनाओं में थी, जिसे राजा के वज़ीर रशीउद्दीन फज़लुल्‍लाह हमेदानी ने संपन्‍न किया था, जिन्‍होंने इसे फारसी में लिखा था और ओलजेत्‍जु (1304-1316) में शासनकाल तक के इतिहास को कालक्रम से अभिलेखित किया था। इस कृति के कार्यक्षेत्र के विस्‍तार के कारण अक्‍सर इसे विश्‍व का प्रथम इतिहास कहा जाता है। यह पांडुलिपि कृति के अंक-1 का एक हिस्‍सा है और इसके किसी अन्‍य प्रति के अस्तित्‍व में होने की कोई जानकारी नहीं है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]