स्वतंत्र आवाज़
word map

मुंबई में साहू महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन

उत्तर प्रदेश से सम्मेलन में समाज की बड़ी भागीदारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 17 May 2015 05:05:51 AM

mumbai, sahu general assembly national conference

लखनऊ/ मुंबई। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन 19 मई को मुंबई में महिला यूनिवर्सिटी पाटकर सभागार में हो रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश से इस समाज के करीब पांच हजार सदस्य मुंबई पहुंचे हैं। राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सोमभाई मोदी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण साहू करेंगे। सम्मेलन का संयोजन महाराष्ट्र के महासभा प्रभारी एकनाथ बावंकर ने किया है।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रवक्ता रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि एसएनबीटी महिला यूनिवर्सिटी पाटकर सभागृह, गांधी नाथी बाई ठाकरसी रोड, चर्च गेट मुंबई में राष्ट्रीय सम्मेलन में तैलिक, साहू, राठौर समाज से जुड़े जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद एवं मंत्रियों के अलावा देश के हर जनपद से पांच-पांच प्रतिनिधि बुलाए गए हैं। राष्ट्रीय सम्मेलन में जिन राज्यों में आगामी समय में पंचायती, निकाय, विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, उन राज्यों में समाज की जनसंख्या के आधार पर चुनावों में अपनी भागीदारी, जनसंख्या के आधार पर अपनी आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने, हर प्रदेश की राजधानी में एक तैलिक, साहू, राठौर भवन की स्थापना किए जाने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अरविंद गांधी तथा अन्य राज्यों के संगठन मंत्रियों को राष्ट्रीय भ्रमण कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मंथन किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]