स्वतंत्र आवाज़
word map

द ब्लड स्ट्रीट में खलनायक हैं सुखविंदर राज

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 24 April 2015 12:58:08 AM

सिरसा। किसी भी अभिनेता के लिए खलनायक बनना आसान नहीं होता, लेकिन आजकल विलेन का क्रेज इतना ज्यादा हो गया है कि अभिनेता नायक से ज्यादा खलनायक बनना पसंद करते हैं-द ब्लड स्ट्रीट के खलनायक सुखविंदर राज का तो यही कहना है। पंजाबी यूनिवर्सिटी से सन् 2007 में थियेटर, 2008 व 2009 में सीरियल और 2010 व 2012 में पंजाबी फिल्म से अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले सुखविंदर राज ने कहा कि वे हमेशा ही पॉजिटिव रोल करना चाहते थे, मगर जब उन्हें द ब्लड स्ट्रीट में खलनायक का रोल करने को कहा गया तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और इस फिल्म में विलेन बन गए।
द ब्लड स्ट्रीट फिल्म में सुखविंदर राज का किरदार चरणे काने का है, जो लोगों पर ज्यादती करता है। फिल्म में कहानी के अनुसार अगर कोई ज्यादती के खिलाफ केस करता है, तो पुलिस उलटे उस पर ज्यादती करती है, अगर वो केस वापिस ले लेता है, तो आतंकवादी उस पर ज्यादती करते हैं, इस उलझन में लोग चरणे काने के खौफ में रहते हैं। सुखविंदर ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें अश्लीलता नहीं परोसी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी 4 और फिल्में आ रही है, जिनमें उन्होंने पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों ही रोल किए हैं, लेकिन अब उन्हें नेगेटिव रोल में कोई हिचक नहीं है। द ब्लड स्ट्रीट फिल्म की थीम बॉक्स ऑफिस पर क्या खेल करती है, फिलहाल इसकी प्रतीक्षा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]