स्वतंत्र आवाज़
word map

मध्य वायु कमान के कमांडरों का सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 27 February 2015 08:22:56 AM

indian air force logo

इलाहाबाद। मध्य वायु कमान के स्टेशन कमांडरों का 26-27 फरवरी दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न हो गया। सभी स्टेशनों की संक्रियात्मक सक्षमता एवं तैयारी पर संतोष व्यक्त करते हुए कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान एयर मार्शल केएस गिल ने कमांडरों का आह्वान किया कि वे भारतीय वायु सेना की संक्रियात्मक तैयारी सतत बनाए रखें तथा मध्य वायु कमान की अधिकतम क्षमता के सदुपयोग में प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाएं। वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने जीवन में गुणात्मक सुधार लाने हेतु स्वास्थ्य तथा चुस्त कार्य वातावरण, स्वच्छ एवं हरित परिवेश तथा परिसर में बेहतर जीवन स्तर की आवश्यकता पर बल दिया।
कमांडर सम्मेलन के समानांतर रंजीत गिल ने वायु सेना महिला कल्याण संघ (अफ्वा) (क्षेत्रीय) के अधिशासी समिति की सदस्याओं की बैठक तथा मध्य वायु कमान के तहत स्टेशनों के अफ्वा (स्थानीय) की अध्यक्षाओं की बैठक की अध्यक्षता की। रंजीत गिल ने संगिनियों के लाभार्थ अफ्वा (स्थानीय) द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की तथा उनका मार्गदर्शन किया। सम्मेलन के दौरान कई औपचारिक एवं सामाजिक समारोह आयोजित किये गए, जिसमें कमांडरों को कमान मुख्यालय की सभी शाखाओं में कार्यरत पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने का अवसर प्राप्त हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]