स्वतंत्र आवाज़
word map

कुष्‍ठ निवारण में सफलता के लिए शुभकामनाएं

कुष्ठ रोधी पखवाड़ा और कुष्ठ सील अभियान का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 31 January 2015 05:34:18 AM

president pranab mukherjee, inauguration of leprosy seal campaign

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कुष्‍ठ निवारण दिवस (इंडियन लेप्रसी एसोसिएशन) के अवसर पर हिंद कुष्‍ठ निवारण संघ को उनके प्रयासों की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हिंद कुष्‍ठ निवारण संघ महात्‍मा गांधी के शहीदी दिवस 30 जनवरी को कुष्‍ठ निवारण दिवस मनाता है, राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी कुष्‍ठ रोग से पीड़ित व्‍यक्तियों के प्रति विशेष प्रेम और सहानुभूति रखते थे। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में कुष्ठ रोधी पखवाड़ा और कुष्ठ सील अभियान का उद्घाटन भी किया गया।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि हिंद संगठन कुष्‍ठ रोग के क्षेत्र में रचनात्‍मक मानवीय कार्य करने में लगा हुआ है, मुझे विश्‍वास है कि ऐसे जागरूकता वाले कार्यक्रमों से कुष्‍ठ रोग और उससे प्रभावित व्‍यक्तियों के बारे में हमारे समाज के व्‍यवहार में परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी, इससे इस बीमारी से लड़ने में लगे व्‍यक्तियों और संगठनों के मनोबल और प्रेरणा को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं इस कल्याणकारी पहल की सफलता के लिए भारतीय कुष्‍ठ रोग संघ (इंडियन लेप्रसी एसोसिएशन) को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]