स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षामंत्री से मिला एनसीसी कैडेट्स को सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 22 January 2015 12:06:59 AM

defense minister honors ncc cadets

नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने डीजी एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के चुनिंदा बहादुरों को उनके असाधरण साहस और सेवा के प्रति समर्पण के लिए रक्षामंत्री पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस वर्ष का रक्षामंत्री पदक राजस्थान निदेशायल के कैडेट सार्जेंट शुभम बैरागी को प्रदान किया गया है, जबकि रक्षामंत्री प्रशस्ति पत्र अंजुम मोदगिल, सोमा हाजरा और मेजर शाम शरद खरत को दिए गए। रक्षामंत्री ने ‘फ्लैग एरिया’ का दौरा किया, जहां विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी दलों ने अपने राज्यों की झांकियों के बारे में उन्हें बताया।
रक्षामंत्री ने अपने भाषण में एनसीसी कैडेटों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश को उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है। रक्षामंत्री कैडेटों के दर्शाए गए स्वच्छता संदेशों से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक कार्यक्रम तक ही न सीमित हो, बल्कि यह रोजमर्रा की ज़िंदगी में एक आदत बने। एनसीसी कैडेटों ने इस मौके पर सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता विषय पर आधारित एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]