स्वतंत्र आवाज़
word map

थल सेना को बधाई और शुभकामनाएं!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 17 January 2015 01:41:21 AM

india army celebrates

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अधिकारियों, जवानों, नागरिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को थल सेना दिवस 2015 पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय थल सेना दिवस पर मैं बहुत खुश हूं, हमारी थल सेना ने लगातार हर कार्य में प्रोफेशनलिज्म के उच्चतम मानकों और उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया है, इसने ना सिर्फ हमारे क्षेत्र की रक्षा और अखंडता सुनिश्चित की है, बल्कि आतंकवाद को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी इसने नागरिकों को बड़ी राहत पहुंचाई है।
उन्होंने अटूट विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय थल सेना देश हित में पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे भी चुनौतियों का सामना करती रहेगी। थल सेना दिवस के अवसर पर उन्होंने उन सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया, जिन्होंने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि वे हमेशा देश का गौरव रहेंगे। उन्होंने भारतीय थल सेना के अदम्य साहस और वीरता को सलाम किया है और कहा कि हमें उनके समर्पण और दृढ़ता पर गर्व है। इस अवसर पर रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर, सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]