स्वतंत्र आवाज़
word map

साइ के स्टेडियमों को है धन की जरूरत

भारतीय खेल प्राधिकरण के दिल्ली में 5 स्‍टेडियम

स्‍टेडियमों के लिए धन जुटाने के सुझाव आमंत्रित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 21 December 2014 05:51:20 PM

sports authority of india logo

नई दिल्ली। युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग ने माई गोव वेबसाइट पर एक नए समूह का निर्माण किया है, जिसे 'स्‍पोर्टी इंडिया' http://mygov.in/group_info/sporty-india का नाम दिया गया है और इस पर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं कि कैसे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के स्‍टेडियम के लिए राजस्‍व जुटाया जाए। भारतीय खेल प्राधिकरण के दिल्ली में 5 स्‍टेडियम हैं-जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम, इंदि‍रा गांधी खेल परिसर, मेजर ध्‍यानचंद नेशनल स्‍टेडियम, डॉ श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी तरणताल, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज।
दिल्ली शहरभर में फैले हुए इन स्‍टेडियमों का निर्माण 1982 के एशियाइ खेलों के लिए हुआ था और बाद में कॉमनवैल्‍थ खेल-2010 के समय इनका पुनरोद्धार, पुनर्निर्माण हुआ और इनमें खेल और गैर-खेल आयोजनों के माध्‍यमों से राजस्‍व जुटाने की संभावना है। माई गोव वेबसाइट पर स्‍पोर्टी इंडिया समूह राष्‍ट्रीय खेल नीति 2001 के दोहरे उद्देश्‍यों पर विचार और दृष्टिकोण प्राप्‍त करने का एक प्रयास है। कुछ दिनों पहले खेल विभाग ने माई गोव वेबसाइट पर 'मेकिंग इंडिया ए स्‍पोर्ट्स सुपर पावर' पर चर्चा का एक खुला फोरम शुरू किया था। इसका उद्देश्य स्‍वस्‍थ्य सेहतमंद भारत के लिए खेलों में जनभागीदारी और अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न खेलों में विशिष्‍टता हासिल करना है। खेल विभाग समय-समय पर खेल प्रोत्‍साहन और इसका मंच विकसित करने से संबंधित विषयों पर विचार और मत जानना चाहता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]