स्वतंत्र आवाज़
word map

शाही मस्जिद में जलसा इस्लाहे मुआशिरा

मुसलमान के लिए जरूरी है अपने ईमान-मौलाना

'दिल में मुहब्बत केवल अल्लाह की खातिर हो'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 21 December 2014 03:36:57 AM

लखनऊ। जानकीपुरम शाही मस्जिद में जलसा इस्लाहे मुआशिरा का आयोजन किया गया। जलसे की अध्यक्षता शाही मस्जिद जानकीपुरम के खतीब व इमाम मौलाना मोहम्मद फ़ेज़ान अज़ीज़ी ने की। जामिया आर्फिया स्येद सरावां इलाहाबाद के उस्ताद मौलाना डॉ ज़ियाउर्रहमान अलीमी ने कहा कि एक मुसलमान के लिए जरूरी है कि वह अपने ईमान को मज़बूत रखे और इसके लिए यह जरूरी है कि इंसान के दिल में मुहब्बत केवल अल्लाह की खातिर हो, अल्लाह ताला के रसूल की तालीमात पर अमल करे।
मौलाना ने कहा कि दुनिया हर तरफ बुराईयां फैली हुई हैं, इसकी वजह यही है कि हमने औलियाए किराम की शिक्षाओं से किनारा कर लिया है, हमने उनके बताए रास्ते को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी बुराइयां इसी समय समाप्त हो सकती हैं, जब हमारा ईमान मजबूत होगा। जलसे की शुरूआत हाफिज कारी अब्दुल क़य्यूम के तिलावत कलाम-ए-पाक से हुई। इस मौके पर चांद सिद्दीकी पार्षद जानकीपुरम, मौलाना मोहम्मद इमरान सफ़वी, मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष इरशाद सकाफी, मौलाना हुसैन सईदी, हाफिज कारी मोहम्मद अबु अशरफ सईदी, मौलाना कारी मोहम्मद शम्सुद्दीन रजा सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जलसे का समापन मौलाना फ़ेज़ान अजीज की दुआ के साथ हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]